देवास। अचानक हुई तेज बारिश एवं तेज हवा के कारण शहर के कई स्थानों में सडक़ों पर पेड़ गिरे उन्हें हटाने व कालोनियों में जहां पानी भरा गया था उन स्थानों से पानी निकासी का कार्य निगम की टीम द्वारा तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसमें वार्ड क्रमांक 2 सी-5 सेक्टर में मकान से पानी निकासी का कार्य, एमजी रोड खेड़ापति मंदिर के सामने पानी निकासी का कार्य, वार्ड क्रमांक 30 में मस्जिद वाली गली से पानी निकालने का कार्य, तुलजा विहार सतपुड़ा स्कूल के पास कुबेर नगर में पानी निकासी का कार्य निगम की टीम द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जैसे-जैसे सूचना प्राप्त हो रही है निगम की टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग एवं अन्य अधिकारियों को टीम के साथ लगा रखा है समय-समय पर मानिटरिंग कर रहे हैं जैसे-जैसे सूचना प्राप्त हो रही है कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके साथ ही पटवर्धन मार्ग पर एक मकान पर पेड़ गिरने से मकान को खाली कराया गया है। तकनीकी कारणों से रात के समय होने से सुबह हाइड्रा मशीन से पेड़ हटाया जाएगा। इसी प्रकार नई आबादी में गिरे हुए पेड़ को काटने का कार्य शुरू किया गया। उसी के ठीक आगे पीपल का पेड़ गिरने पर वह भी हटाया जा रहा है।