• नागरीक अपने क्षेत्रो की कुआ, बावडियो की सफाई मे सहभागी बने – आयुक्त
देवास। जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत शहर की कुआ एवं बावडीयो की विशेष रूप से साफ-सफाई नगर निगम द्वारा की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम की ऐजेंसी द्वारा वर्षा पूर्व कुआ एवं बावडियो मे जमी गाद, कचरा तथा काई की सफाई जल शक्ति अभियान के तहत की जा रही है। कुआ, बावडी से निकलने वाले कचरे को तत्काल हटाया जा रहा है। सफाई पश्चात कुआ, बावडी मे पानी की आवक बड जाती है। निगम द्वारा नियुक्त ऐजेंसी द्वारा खारी बावडी, पुलिस लाईन कुआ, कालानीबाग बावडी, गायत्री विहार कालोनी बावडी, रामनगर बावडी, एवं रानीबाग बावडी सहित अन्य स्थानो की कुआ, बावडियो की सफाई निगम ऐजेंसी द्वारा की गई। जल शक्ति अभियान अन्तर्गत कुआ बावडियो की सफाई का कार्य निरंतर जारी रहेगा। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रो की कुआ, बावडियो मे कचरा न डालें तथा उनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये जल शक्ति अभियान मे सहभागी बनें।