देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में नेमावर हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक विधान अग्रवाल ने बताया कि नेमावर में हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों को हत्या कर उनके शव को गड्डे में गाड़ दिया गया, यह अपराध निंदनीय है। देवास पुलिस द्वारा तथ्य के आधार पर जिस तरह से उक्त घटनाक्रम का खुलासा किया गया वह स्वागत योग्य है, परंतु जिस तरह से उक्त घटना चक्र घटित हुआ है वह संपूर्ण समाज के लिए चिंतनीय एवं दुखद है। उक्त हत्याकांड को सुनियोजित तरीके एवं षड्यंत्र पूर्वक अंजाम दिया गया। घटना की फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की जाए एवं प्रकरण में आरोपी को न्यायालय से फांसी की सजा सुनाई जाए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।