• पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवाइयां वितरित की गई
• पशुओं की जांच कर पशु पालकों को पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य हेतु हिदायत दी गई
देवास/नेवरी (नरेंद्र चौहान)। नेवरी में आज मंगलवार को दुग्ध समिति नेवरी में इंदौर दुग्ध संघ द्वारा नि: शुल्क पशु बांझपन निवारण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दुग्ध संघ के क्षेत्रिय प्रबंधक जी एस जैन द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर दुग्ध उत्पादकों के पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगाया गया। साथ ही पशु निश्चित समय पर पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण गर्मित नहीं हो पाते हैं, ऐसे पशुओं का निशुल्क इलाज कर दवाइयां वितरित की गई। पशुओं की अन्य बीमारी जैसे दूध कम देना, शरीर पर गीचोड़ी व पेट में कीड़े होना आदि इलाज के लिए दवाइयां वितरित की गई। उक्त शिविर में पशु चिकित्सालय हाटपीपल्या के डॉ एस एस जयसवाल द्वारा पशुओं की जांच कर अच्छे स्वास्थ्य हेतु हिदायत दी गई। शिविर में पशु डिस्पेंसरी नेवरी के डॉ शहजाद खान द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान शिविर में पशु स्वास्थ्य रक्षक चंद्रकांत मोदी, चैन सिंह यादव, अशोक लोधी, गौशाला के प्रबंधक संतोष पाटीदार, घनश्याम पांचाल, रमेश जाट, जितेंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे। शिविर के सफल संचालन पर नेवरी दुग्ध संघ के सचिव देवकरण पाटीदार द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।