हजारों नगर वासियों सहित ग्रामीण अंचल आदि के लोगों के द्वारा शहरी क्षेत्र के भक्तजनों ने हलवा पूरी खिर का प्रसादी ग्रहण किया
भौरासा निप्र(अभय नागर).नवरात्रि पर्व शुरू होते ही पहले ही दिन से मां की आराधना एवं पूजा अर्चना में भक्तजन लगे रहते हैं वही मां के भंडारों का आयोजन किया जाता है नवरात्रि की 9 दिनों के बाद माता मंदिर और पंडालो के सामने हवन पूजन किया गया जिसके तत्पश्चात सभी जगह भंडारे का आयोजन होता है।
इसी तारतम्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भौरासा नगर के शक्ति माता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था जोकि भंडारा शाम को 5:00 बजे से शुरू हुआ था जो देर रात तक चलता रहा भंडारे मे नगर के साथ आसपास के क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण लोग माता का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे है
शक्ति माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इसी तरह विशाल भंडारा रखा जाता है जिसमें माता रानी को प्रसादी मे हलवा खिर पूरी आदि का भोग लगाया जाता है उसी भोग की समस्त भक्त गण एवं बालिकाओं माताओं बहनों को भंडारे में भोजन कराया जाता है जिसका लाभ आसपास के ग्रामीणो सहित नगरवासियों एवं बाहर से आने वाले भक्त गण लेते है वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर समिति की ओर से इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन बड़े तौर पर रखा गया था जिसमें समयअवधि बढ़ाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का बनी रहे इन सभी चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया एक साथ भीड़ एकत्रित ना हो इस चीज को लेकर शाम 5:00 बजे से ही भंडारा शुरू कर दिया गया था जोकि देर रात तक चलता रहा समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष हमारे भंडारे में लगभग 10000 लोगों के आने की संभावना होती है परंतु इस वर्ष रात्रि 10:00 बजे तक हमने यह आंकड़ा भी पार कर लिया है और अभी भी काफी भीड़ के साथ भंडारा जारी है मां शक्ति माता की इतनी कृपा है की यहां पर कभी भी अन्न क्षेत्र में कमी नहीं आती है ओर हर वर्ष नवमी के दिन मां के भंडारे किया जाता है वही मां शक्ति की आरती भौंरासा नगर परिषद के पूर्व सीएमओ कमलेश शर्मा ने अपने परिवार सहित सीहोर से भौरासा पहुंचकर आरती की उन्होंने जहां मंच से मां शक्ति के अनुपम दरबार एवं चमत्कार की बात कहीं भी रहूं पर हर वर्ष किसी भी हालात में नवमी को भौंरासा जरूर आता हूं यहां आकर मुझे अन्नन्त शांति का अनुभव होता है मां शक्ति का यह विशाल दरबार अपने आप में अनुपम है एक बार जो यहां आ जाता है उसे बार-बार मांता शक्ति का आशिर्वाद लेने यहा मां शक्ति बुलाती है मैं जब तक मेरे दम मे दम हैं बाबा भंवर नाथ की नगरी मे मां के दरबार मे आता रहूँगा जय माता की