देवास। जनपद पंचायत सोनकच्छ अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपल्याबक्सू, भुतियाखुर्द एवं दौलतपुर के सचिवों द्वारा मनरेगा योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरती जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत पिपल्याबक्सू के सचिव श्री राजेश चन्द्रवंशी, ग्राम पंचायत दौलतपुर के सचिव धीरजसिंह सेन्धव तथा ग्राम पंचायत भुतियाखुर्द के सचिव श्री प्रेमसिंह यादव को शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नही पाये जाने की दशा में उक्त तीनों सचिवों के विरूद्ध अनुशसनात्मक कार्यवाही करते हुए असंचयी प्रभाव 01-01 वेतनवृद्धि रोकी जाकर दण्डित किया गया।