विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा आयोजित की गई दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी
विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर देवासवासियों को एक अनोखा दृश्यावलोकन अनुभव करने को मिला, जब मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में विख्यात फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत द्वारा दो दिवसीय पक्षी फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की गई। बुधवार रात्रि इस शानदार प्रदर्शनी का समापन हुआ। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक गायत्री राजे पवार ने उपस्थित होकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद शहर के प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और फोटोग्राफर मोहन सिंह राजपूत के कार्य की सराहना की। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की खींची गई सजीव और सुंदर छवियां देखने को मिलीं, जिन्होंने प्रकृति प्रेमियों का मन मोह लिया। कुछ तस्वीरों में पक्षियों के उड़ान भरते पल, भोजन करते क्षण और प्राकृतिक परिवेश में उनका स्वाभाविक जीवन दर्शाया गया, जो दर्शकों को रोमांचित कर गया। कार्यक्रम का संचालन सलीम मामू द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन पोप सिंह परिहार ने किया। यह प्रदर्शनी न सिर्फ एक फोटोग्राफर की कला का प्रदर्शन थी, बल्कि लोगों को पक्षियों के संरक्षण और उनके प्रति जागरूकता से भी जोडऩे का माध्यम बनी।