बागली- बागली में थाना प्रभारी के रूप में लंबी पारी निभाने वाले एवं सीतामऊ थाना क्षेत्र में एसडीओपी पद पर विगत वर्ष सेवानिवृत्त हुए हरि सिंह परमार 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रतलाम मेडिकल कॉलेज में एडमिट हुए उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित थी! इसलिए दोनों पति पत्नी इलाज हेतु रतलाम मेडिकल कॉलेज में 17 दिन रहे इस बीच मेडिकल स्टाफ के सहयोग और लगातार डॉक्टरों की देखरेख की वजह से सीनियर सिटीजन हरि सिंह परमार एवं उनकी पत्नी पुष्पा परमार दोनों स्वस्थ होकर 1 मई को अपने परिजनों के बीच पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन एवं परिजनो ने पुष्प हारो से स्वागत करके उनका उत्साहवर्धन किया कोरोना से जंग जीत कर आए हरि सिंह परमार ने बताया कि 17 दिन अस्पताल में रहते हुए उन्हें अस्पताल प्रबंधन एवं इष्ट मित्रों परिजनों ने लगातार हौसला अफजाई करवाने के लिए चर्चा को जारी रखा रतलाम मेडिकल कॉलेज में तमाम सुविधाएं प्रदान की गई वहां के स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों को ठीक करने में सहायक साबित होता है! गौरतलब है कि उनके परिवार में और भी अन्य सदस्य संक्रमण से प्रभावित रहे ! सभी प्रभावित सदस्य कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वस्थ हो चुके हैं!
?️सुनील योगी