कन्नौद: बागली जनपद पंचायत में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने की नियत तारीख पर पत्रकार सलीम मंसूरी को लिखित सूचना देकर बुलाया जिसके बाद षडयंत्र पूर्वक जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा षड्यंत्र कर सरपंच सचिवों के द्वारा एकमत होकर पत्रकार सलीम मंसूरी के साथ मारपीट की गई जिसको लेकर पत्रकार जगत में काफी रोष है इस कृत्य की पत्रकार जगत घोर भर्त्सना करता है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी ब्लॉक इकाई कन्नौद के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे को दिया जाना था लेकिन निर्वाचन के संबंध में एसडीएम कन्नौद देवास होने के कारण कन्नौद जनपद पंचायत सीईओ प्रभांशु कुमार को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सलीम मंसूरी के साथ न्याय की मांग की गई है व बागली पंचायत स्तर पर किए गए भ्रष्टाचार की योग्य जांच हो कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत कन्नौद डॉ ओम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार महेश साहू, विनोद भूतड़ा, ओम प्रकाश परमार, चंचल भारतीय, राकेश अजमेरा, अतुल गुप्ता, आदित्य सोट्रिय, आदि पत्रकार साथी मौजूद थे।
चंचल भारतीय✒️
