बागली ( सुनील योगी)- कहावत है कि पत्रकार और पुलिस का चोली दामन का साथ है! दोनों एक दूसरे के बगैर अधूरे हैं पत्रकारों को खबरों के लिए सूत्र भी थाने से ही मिलते हैं और खबरें भी उसी प्रकार पुलिस विभाग की मुख्य मुखबिरी और क्षेत्र की जानकारी पत्रकारों के जरिए ही मिलती है इन दोनों का सहयोग संगम गंगा जमुना की तरह हो जाए तो क्षेत्र के कई समस्या ग्रस्त कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्ण हो जाते हैं! बागली थाना परिसर में अच्छी पहल करते हुए थाना प्रभारी सुनीता कटारे द्वारा पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश व्यास वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी उपस्थित रहे! थाना प्रभारी जबसे बागली में पदस्थ हुए तब से पत्रकारों से उचित तरीके से रूबरू नहीं हो पाए थे इसी के मद्देनजर मंगलवार को बागली थाना परिसर में पत्रकार पुलिस संवाद बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर आंचलिक क्षेत्र के प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया स्वतंत्र पत्रकार एवं पुराने तथा नवीन पत्रकार थाना परिसर में एकत्रित हुए यहां प्रथम सत्र के दौरान परिचय परंपरा पूरी की गई बाद में संवाद बनाते हुए पत्रकारों ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित जवाबदार पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया आसपास के कितने खतरनाक स्पाट है जहां पर बारिश के दिनों में सुरक्षा की कमी के चलते जान जोखिम घटना घट जाती है !वहीं कुछ पत्रकारों ने नवीन पुल निर्माण पर सूचना पटल लगाने की बात कही चर्चा के दौरान अवैध शराब और गुमशुदगी संबंध में जानकारी साझा करने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया की इस मामले में पुख्ता सबूत की बेहद आवश्यकता रहती है! कई बार मामला उल्टा पड़ जाता है !और खाकी वर्दी बदनाम हो जाती है! इसलिए जहां भी इस प्रकार की काउंसलिंग सभा रखी जाएगी वहां पत्रकारों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी समय-समय पर पत्रकारों की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र में पुलिस विभाग अपना कार्य करता है! बैठक में थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा, इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे फुटेज की बात भी आई लेकिन इसकी जिम्मेदारी कौन ले इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चौधरी, मुकेश गुप्ता, सुनील योगी, गौरीशंकर जोधा आदि ने बताया कि पुलिस भले ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं कर पाती होगी किंतु जैन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में निजी कैमरे लगे हैं उनके एंगल इस प्रकार कर देता कि छोटे जा सके जैसे पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे बड़ी निगरानी कर सकते हैं रास्ते में आने वाली बैंक और किराना दुकान अपने कैमरे का एंगल इस प्रकार रखें कि फुटेज प्राप्त हो सके आपसी सहयोग से यह काम आसानी से हो सकता है रही बात थाना चौराहे की तो थाने से भी एक कमरे की व्यवस्था थाना स्टाफ स्वयं करें और उसकी फुटेज व्यवस्था थाने पर ही हो व्यवस्था दुरुस्त होगी तो अपराध रुकने में सहायता मिलेगी इस पर एसडीओपी राकेश व्यास ने सहमति जताते हुए कहा कि हम जरूर इस संबंध में चर्चा कर लेंगे मीटिंग सौहार्दपूर्ण रूप में स्वल्पाहार के साथ पूर्ण हुई आगामी त्योहारों में पुलिस और पत्रकार आपस में सहयोग बना कर शांति सद्भाव खबरों पर जोर दें यह बात वरिष्ठ पत्रकारों ने कही