देवास । नगर पीपलरावा में व्यापारी द्वारा उड़ाई जा रही है कलेक्टर महोदय क्या आदेश की धज्जियां देश में कोरोनावायरस महामारी के चलते ही देवास जिला कलेक्टर महोदय ने हफ्ते में 2 दिन शनिवार व रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का दिया था आदेश पर नगर पीपलरावा के कुछ व्यापारी द्वारा अपनी दुकान की एक शटर उठाकर ग्राहक को सामान दिया जा रहा है पहले नगर पीपलरावा में 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले थे ऐसे में ही अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो और वहां अगर दुकानदार को कोरोनावायरस से संक्रमित कर दे तो इसका जवाबदार कौन रहेगा
अब देखना यह है कि शासन द्वारा इन व्यापारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है या फिर ऐसे ही कलेक्टर महोदय के आदेश की धज्जियां उड़ाते रहेंगे
?️दीपक झाला

