आष्टा( विक्रम ठाकुर) सिद्धिकगंज अन्तर्गत गत दिवस खाचरोद रोड पर घटित लूट की वारदात के घटना स्थल का आज पुलिस अधीक्षक सीहोर ने निरीक्षण कर एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान एवं गठित 10 सदस्यीय टीम के सदस्यों तथा थाना प्रभारी सिद्धिकगंज श्री कमल सिंह ठाकुर को अज्ञात आरोपियों की पतारसी के निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक सीहोर ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु 5000/-रूपये की उद्घोषणा भी की गई हैं ।