कन्नौद: कोरोना संक्रमण ने इंसान को प्रयोगधर्मी बना दिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश दुनिया के डॉक्टर भाप लेने की सलाह दे रहे हैं। अब स्ट्रीम भाप लेने के उपकरण लेने की क्षमता आमजन में नहीं रही, भाप लेने के उपकरण कालाबाजारी में दुगुने दामों में बिक रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की चिंता को लेकर सजग हुए क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी को पुलिस थाने पर पुलिस कर्मियों के लिए भाप हेतु संयंत्र लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में बर्तन व्यवसाई रामेश्वर वर्मा व तकनीकी सलाहकार आशीष उपाध्याय ने प्रेशर कुकर के जरिए देसी भाप संयंत्र की जुगाड़ बनाई है। जिससे पुलिस थाने के समस्त पुलिस कर्मी ड्यूटी जाने से पहले वह ड्यूटी से लौटते हुए थाने पर भाप लेते दिखाई दे रहे है। नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भारत शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कन्नौद के बस स्टेंड,व भीड़ वाले इलाकों में भाप संयंत्र लगाने की जरूरत है जिसको लेकर आने वाले समय में लॉक डाउन खुलने के बाद भाप संयंत्र लगाने को लेकर तैयारी चल रही है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार ने भाप संयंत्र थाना परिसर में स्थापित कराने को लेकर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा व नगर परिषद अनिल जोशी का आभार माना। थाना परिसर पर इस अवसर पर पार्षद संजय झंझोट, उप निरीक्षक बृजेश सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक जोशवाल, संतोष बघेल, मोहन चौहान, आदि पुलिसकर्मी व नगर परिषद कर्मी मौजूद थे।
चंचल भारतीय✒️