कन्नौद- पुलिस अधीक्षक डाँ. शिवदयालसिंह के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी कन्नौद श्री बृजेश सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन मे अथक प्रयास से दिनांक 06.05.2021 को फरियादी मनीष पिता उमेश कचनारिया निवासी दय्यत द्वारा ग्राम दय्यत ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके खेत पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर चोटे पहुचाकर मेरे पिता उमेश कचनारिया की निर्मम हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना नेमावर में अपराध क्रमांक 124/2021 धारा 302 भादवि का कायम होकर विवेचना में था ।
दौरान विवेचना दिनांक 30.05.2021 को मुखबिर की सूचना पर संदेही गोपालदास की पत्नी लक्ष्मीबाई पति गोपालदास बैरागी निवासी दय्यत को थाना तलब कर गहन पूछताछ करने पर बताया कि मेरे उमेश कचनारिया से अवैध संबंध थे दिनांक 05.05.2021 के दिन में मै जंगल मे चारा काटने गई थी उमेश से मेरी बातचीत प्रेम संबंध में हो गई थी इसका पता मेरे पति गोपालदास एवं लडके मनोजदास बैरागी निवासी दय्यत को हो गई थी। इसी बात को लेकर मेरे पति गोपालदास एवं पुत्र मनोजदास के द्वारा दिनांक 05/06.05.2021 की रात्रि में करीबन 12.00 बजें गोपालदास ने लोहे की कुल्हाड़ी से तथा पुत्र मनोजदास ने लकड़ी के डंडे से उमेश कचनारिया को मारपीट कर गले मे मुह पर चोट पहुचाई, गंभीर चोट आने से मौके पर ही उमेश कचनारिया की मृत्यु हो गई । इस घटनाक्रम में आरोपी गोपालदास बैरागी और मनोजदास बैरागी को थाने पर तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई दोनों ने जुर्म स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार कर उनके द्वारा घटना में उपयोग किये गये लकडी का डंडा व लोहे की धारदार कुल्हाडी आरोपीयो की निशादेही पर दय्यत के जंगल से बरामद किये गये । इस उत्साहवर्धन कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की है ।
?️चंचल भारतीय