देवास। पुलिस ने बढ़ी सफलता प्राप्त करते हुए मोटरसाइकिल चोरी कर मालिक से उसके एवज में फिरौती मांगने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।
दरअसल फरियादी रोहित निवासी पीपलरवां हाल निवासी बावड़िया देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सहपरिवार मीना बाजार विकास नगर देवास में मेला देखने गए थे। शाम अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को बाहर खड़ा कर अंदर गए थे। जब वह वापस आया तो देखा कि वाहन चोरी हो गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये।
फरियादी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि चोर द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल फिरौती के रूप में 12 हज़ार रुपए लेकर लौटाई गई है। जिस पर से तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुमित सिसौदिया उम्र 23 वर्ष निवासी कंजर डेरा पीपलरवां को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उसने अपने साथी हेमन्त झांझा उम्र 23 वर्ष निवासी कुमारिया बनवीर थाना पीपलरवां के साथ चोरी की वारदात कर फिरौती लेकर मोटरसाइकिल को वापस लौटाना स्वीकार किया। दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे पुछताछ करने पर अन्य चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक ओर चोरी की मोटरसाइकिल होंडा शाइन वाहन बरामद किया गया है । माननीय न्यायालय से आरोपियो को पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाह की जा रही है ।