बदमाश लड़की को बहला – फुसलाकर कर अपने साथ ले गया
देवास। शहर के ईटावा क्षेत्र में आने वाली पुष्पकुंज कॉलोनी में बुधवार शाम तकरीबन 7:30 बजे एक अज्ञात युवक द्वारा इनोवेटिव स्कूल के सामने पुष्पकुंज कॉलोनी के सामने से नाबालिक लड़की उम्र 16 साल को बहला फुसलाकर अपहरण कर के अपने साथ ले गया। लड़की के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिविल लाइन में कल शाम रिपार्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश पर धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले को उपनिरीक्षक गणेश लाल जटिया द्वारा विवेचना में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।