देवास= विगत दिनों कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी पर कोरोना उल्लंघन को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई उसी को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी डॉ शिवदयाल सिंह गुर्जर से भेंट की एवं उनसे कहा कि प्रदीप चौधरी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जिन्होंने दोनों लॉकडाउन के दौरान लोगों की भरपूर मदद की है जिससे आप भी भलीभांति परिचित हैं। कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं पूर्व पार्षद हैं । उन्होंने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानून के दायरे से बाहर हो। हमारा आपसे इस पत्र के माध्यम से अनुरोध है कि उन पर दर्ज की गई एफ आई आर की कार्रवाई को निरस्त करें। इसी के साथ श्री राजानी ने कहा कि शमशान वहां रहे या नहीं यह रहवासियों के साथ बैठकर चर्चा करना चाहिए । इस विषय को लेकर सांसद विधायक चुप क्यों है ? इस शमशान को लेकर कोर्ट का निर्णय आया हुआ है । नगर निगम को निर्णय लेना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन पंडित जयप्रकाश शास्त्री भगवान सिंह चावड़ा नजऱ शेख़ सुधीर शर्मा एजाज शेख सन्तोष मोदी ज़ाकिर उल्ला गोवर्धन देसाई इम्तियाज शेख भल्लू राहुल पंवार उपस्थित थे ।