• बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुँच आयुक्त को दिया ज्ञापन
देवास। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाणक्य पुरी मेंढकी में गरीबों को सस्ते मकान देने के उद्देश्य से नगर निगम के माध्यम से मकान बनाए गए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रावधान यह है कि गरीब तबके के ऐसे लोग जिनके पास मकान नहीं है जो मकान नहीं खरीद सकते उनहे कम से कम राशि लेकर मकान दिए जाए बाकी की राशि बैंकों से सरकार की गारंटी पर ऋण दिलाया जाए। इसके अंतर्गत देवास नगर निगम के द्वारा 12 सौ से अधिक मकान बनाए गए है जिसमें से वर्तमान में 500 से अधिक मकान हितग्राहियों ने 25 हजार रुपए जमा कर नगर निगम से लिए हैं । भवन लिए हुए करीब 3 से 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन नगर निगम इन पर ऋण मंजूर नहीं करा पाई इसलिए मकान का आधिपत्य इन उपभोक्ताओं को नहीं मिला । दूसरी ओर नगर निगम ने जो 216 मकान बचे थे जिन्हें किसी ने भी खरीदा नहीं था उन्हें एक मुस्त राशि एक लाख 96 हजार रुपये लेकर देने की घोषणा कर दी इसके अंतर्गत ऐसे अपात्र लोगों ने भी मकान ले लिए जिनके पास पैसा था उन्होंने नगद रुपए जमा करके गरीबों के मकान खरीद लिए किसी किसी ने तो दो से चार मकान तक खरीद लिए इसी के विरोध को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने एवं योजना से वंचित लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर नगर निगम में नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन कमिश्नर श्री विशाल सिंह को सौंपा।
जिसमें उनसे मांग की के जिन हितग्राहियों ने मकान के 25 हजार रुपए जमा कर दिए हैं उन पर शीघ्र ही ऋण मंजूर करा कर उन्हें मकान का आधिपत्य दिया जाए । वही जिन्होंने एकमुश्त राशि जमा करा कर दो से चार मकान एक ही व्यक्ति ने खरीद लिए हैं उसकी जांच की जाए एकमुश्त राशि से बेचे गए मकानों को निरस्त किया जाए और उन मकानों को गरीबों को ही किस्त के आधार पर दिए जाएं । इस पर कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि मैं जिन्होंने मकान खरीदे हैं उनकी सूची आपको दे दूंगा जहां तक बाकी बचे हुए भवनों पर लोन दिलाने का प्रश्न है उस पर हमारी कार्रवाई जारी है हमारा प्रयास होगा कि शीघ्र ही बाकी के मकानों का पर लोन दिला कर आधिपत्य भी जल्दी से जल्दी दे दिया जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन पूर्व पार्षद वंदना पांडे ने किया।
