भौरासा (अभय नागर)। ग्राम पंचायत बौलाशा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जीवन सिंह राजपूत पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने सेवा सहकारी संस्था उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण किया। जिसमें संस्था के शाखा प्रबंधक राकेश सिंह दरबार, ठा. कैलाश सिंह काकू सेल्स मेन आनंद सिंह, सरपंच मुकेश गोस्वामी, राधेश्याम द्वारा गरीबों को अनाज वितरण किया गया। कार्यक्रम मैं आदि ग्रामीण सहित गरीब वर्ग के लोग कार्यक्रम में शामिल हुवे वहीं राजपूत ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने बल्कि देश वाशीयो की चिंता कर आने वाले समय मे गरीब थाली कभी खाली ना रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। यह वैश्विक बीमारी के समय में गरीब की चिंताओं को कम करता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है प्रधानमंत्री जी ने अपने ईसी को चरितार्थ करते हुए आज यह योजना लागू की गई।