देवास नेवरी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा के 7 साल पूर्ण होने पर सेवा ही संकल्प के चरितार्थ को पूरा करते हुए लोकप्रिय विधायक आदरणीय मनोज जी चौधरी हाटपिपलिया ग्रामीण मंडल के ग्राम नेवरी में कोरोना से बचाव एवं सावधानी हेतुनिवेदन किया स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मास्क एवं सेनीटाइजर वितरण किया इस अवसर पर मंडल के महामंत्री धीरज सिया सेंधव मंडल उपाध्यक्ष मनोहर पाटीदार जनपद सदस्य नवीन पाटीदार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनोखी जाट राधेश्याम जाट युवा मोर्चा मंडल मंत्री हजारी लोधी मंडल मंत्री आसाराम लोधी दीवान गुरु जुगल प्रजापति सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
?️नरेंद्र चौहान