एम.पी. ऑन लाईन (क्योस्क) के माध्यम से भी कर सकेंगे स्वनिधी योजना के आवेदन
देवास। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनान्तर्गत किये जाने वाले आवेदन निगम के मल्हार स्मृति ऑडोटेरिम स्थित कार्यालय से लिये जा रहे थे। हितग्राहीयो की सुविधाओ के लिये स्वनिधी योजनान्तर्गत मिलने वाले ऋण के आवेदन एम.पी. ऑन लाईन (क्योस्क) के माध्यम से भी किये जा सकेगें। साथ ही निगम के दोनो झोन माताजी पेडी द्वार के सामने भगवती द्वार सराय तथा ईटावा स्थित बस स्टेण्ड झोन कार्यालय पर भी लिये जा रहे है। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से ऋण प्राप्त करने के लिये नये हितग्राही आवेदन कर स्वनिधी योजना का लाभ ले सकते है। जिन हिग्राहियो ने राशि 10 हजार की स्वनिधी योजना का लाभ प्राप्त कर ऋण चुका दिया है ऐसे हितग्राही पुनः राशि 20 हजार का ऋण रोजगार हेतु लेकर अपना रोजगार बडा सकते है।