देवास। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान सांसद , विधायक कलेक्टर व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि देवास जिले सहित प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया आज 01 जून से प्रारंभ कर दी गई है। हफ्ते में 03 दिन दुकानें खोलने संबंधी प्रस्ताव राज्य शासन को भिजवाएं – प्रभारी मंत्री
बैठक में सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवं विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं समिति को अवगत कराया कि शहर के कपड़ा, सराफा, जूते एवं अन्य दुकानें जो कि अनलॉक में नहीं खुल रही हैं, उन्हें खोलने की दुकानदारों द्वारा मांग की जा रही है। इस पर प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कलेक्टर श्री शुक्ला को निर्देश दिए कि इन दुकानों को हफ्ते में तीन खोलने की सहमति प्रस्ताव पत्र बनाकर मप्र शासन को भिजवाए। उन्होंने कहा कि मप्र शासन द्वारा जैसे ही दुकानें खोलने संबंधी आदेश जारी हों, वैसे ही यहां पर दुकानों को खोलने की अनुमति का आदेश जारी करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से अनुरोध है कि उनकी समस्याओं से राज्य शासन को अवगत कराया जा रहा है। शासन द्वारा जैसी ही हफ्ते में 03 दिन दुकानें खोलने का आदेश होगा, वैसे ही यहां पर दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया जाएगा।