देवास। वर्तमान में चल रही आपदा की घड़ी में जहाँ एक ओर हर कोई अपने स्तर से सेवा कार्य में लगा है तो दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा को अवसर में बदलते दिखाई दे रहे है। शहर के सिविल लाइन रोड पर स्तिथ उत्कृष्ट विद्यालय के पास कल शाम 2 युवक व एक युवती को कोरोना के इलाज मे उपयोग होने वाले रेमङेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़ा गया थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोविड-19 से संबंधित दवाओ की कालाबाजारी सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एव उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री उमराव सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर प्राइम हास्पीटल देवास की फीमेल नर्स एवं मेल नर्स द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन 27000/- में बेचते रंगे हाथों पकड़ा। जिससे 03 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ है। नर्स के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फायदा मेडिकल स्टोर के रूद्र तिवारी को 05 दिन पूर्व 02 इजेक्शन 22000/- एवं 25000/- बेचना बताया गया है। आरोपियो द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कहा से की जा रही है। इसके संबंध में आरोपीगणों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
तरीका वारदात :- आरोपीगण मरीजो को कोविंड-19 में लगने वाले रेनडीसिविर इंजेक्शन को अस्पताल से चुराकर ऊंचे दामों में बेच देते थे।
जप्तशुदा सामग्री: 03 रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य दवाईया
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
- प्राईम अस्पताल की फीमेल नर्स पूजा पिता देवीसिंह कलासिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम बारोली थाना सोनकच्छ हाल मुकाम 66 राजाराम नगर सिविल लाईन देवास।
- प्राईम अस्पताल के मेल नर्स अंकित पिता राजाराम पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेढकी चक देवास।
- रुद्र पिता भगवती तिवारी उम्र 24 साल निवासी 17/2 मुक्ति मार्ग देवास फायदा मेडिकल स्टोर नावेल्टी चैराहा देवास।
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री उमराव सिंह, उनि पवन यादव, सउनि ईश्वर मंडलोई, सउनि खलील खान, प्रधान आरक्षक परवेज खान प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक रघुनदंन मुकाती प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कौशल, आर मातादीन, आर शिवप्रताप सिंह सेंगर, मनीष देथलिया,महिला आरक्षक मनीषा मीणा नेहा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।