कन्नौद: प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनीका को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्राइवेट स्कूलों द्वारा सोमवार से ऑनलाइन क्लासेस पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। एवम् 13 जुलाई से कन्नौद ब्लाक के सभी प्राइवेट स्कूल की तालाबंदी करके चाबी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी जिसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन में 5 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया गया । जिसमें सत्र 2022-23 से 2024-25 तक की मान्यता का नवीकरण बिना किसी निरीक्षण परीक्षण के किया जाए। एवं मान्यता एवं संबद्धता शुल्क माफ किया जाए। छात्रवृत्ति की जांच के संबंध में अभी भी संस्थाओं को परेशान किया जा रहा है उसे बंद किया जाए, बिना टीसी के शासकीय स्कूलों में प्रवेश ना दिए जाएं क्योंकि पालक बिना शुल्क जमा किए ही अपने बच्चों का प्रवेश शासकीय स्कूलों में करा देते हैं, सत्र 2016 17 से 18-19 तक का आरटीई पोर्टल बंद कर दिया है। उसे पुनः चालू किया जाए, कोरोना का काल में स्कूलों को आर्थिक मदद दी जाए साथ ही टैक्स, बिजली बिल, बैंक की किस्तों को माफ किया जाए। उक्त मांगों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। जिसे लेकर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया। पुनः अवगत कराते हुए अपनी मांगे पूरी करने को लेकर कलेक्टर से अनुरोध किया गया। ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, अनोखी चौहान, दिनेश माहेश्वरी, दीपक यादव, रामकरण यादव , प्रकाश हरदोनिया, संतोष चौधरी, शैलेंद्र पांचाल, सुनील बैरागी, इंद्रेश चौहान, संजीव यादव आशीष विश्वकर्मा आदि संचालक गण उपस्थित रहे।
चंचल भारतीय✍️