देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पुरे जिलेभर में गुंडा-बदमाशों एवं अवैध गोरखधंधा करने वाले असामाजिक तत्वों एवं माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान अन्तर्गत बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ ऐसे युवकों को पकड़ा है जो प्रेस लिखी गाड़ी से घूमते थे। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों अपराधियों द्वारा अवैध आग्नेयशस्त्र का प्रयोग किये जाने की घटनाओं को देखते हुए मुखबिर सूचना प्राप्त होने के उपरांत तीन अलग अलग स्थानो पर जाकर दबिश दी गई है । दबिश के उपरांत ही आरोपी गोविन्द्र एवं विवेक उर्फ मंचू नामक व्यक्ति से अवैध कट्टे, पिस्टल, कारतूस जप्त किए है।
जप्तशुदा सामग्री – उक्त आरोपीगणो से कच्ची शराब, 02 देशी कटटे, 01 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस एवं 01 पल्सर मोटर साइकिल
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
- गोविंद पिता अशोक राव जाती ढोली निवासी पटेल नगर
- विवेक उर्फ मंचू संतोष मंडल जाती बंगाली निवासी ढांचा भवन सरकारी स्कूल बावड़िया
- किशोर पिता राजेश जाति कंजर निवासी सिखेडी नाका
- जितेन्द्र पिता हरलाल हाडा निवासी सिखेड़ी नाका
अपराधिक रिकार्ड:- गोविंद पिता अशोक राव जाती ढोली निवासी पटेल नगर बावडिया एवं विवेक उर्फ मचू संतोष मंडल जाती बंगाली निवासी ढांचा भवन सरकारी स्कूल बावडिया विभिन्न धारा में अपराध दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( देवास ) मनजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना बैंक नोट प्रेस भोलानाथ सिंह, उप निरीक्षक अरूण पिपल्दे, रमेश कलथिया, सउनि मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक भरत चौधरी कुलदीप सिकरवार, राहुल चावडा, आरक्षक अभिषेक पाण्डये, शिव वसुनिया, रामप्रताप, रामेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा उदघोषित इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।