“क्या पता था……….”
• क्या पता था ऐसा दौर आएगा
इंसान ही इंसान से डरेगा
जानवर हंसी उड़ाडगा,
कोरोना से बचने के लिए व्यक्ति अपने ही घर में कैद किया जाएगा ॥
• क्या पता था रिश्तों में ऐसी दूरी आएगी
गरमी की छुट्टी में मां-बाप इंतजार
करते रह गए हमारी बिटिया कब आएगी?
• क्या पता था बच्चों के जीवन में
ऐसा दिन आएगा
सुबह-सुबह आटो-टेम्पो के इंतजार में खड़ा बच्चा अब
मोबाइल से ऑनलाइन क्लास से पढ़ाया जाएगा ॥
• क्या पता था हमें जीवन में ऐसा
बदलाव आएगा,
मास्क लगाकर व्यक्ति एक दुसरे को
न पहचान पाएगा ॥
इन कठिन कुछ महिनों में गरीब रोटी के लिए,
मध्यम वर्गीय पैसों के लिए, और अमीर पार्टी के लिए अपने आप को मजबुर पाएगा ।।
• क्या पता था इंसान ही इंसान
से मिलने पर सोशल-डिसटेंसिंग
का पाठ पडाएगा
धर्म स्थलों में पंचामृत नहीं पहले
सेनिटाइजर दिया जायेेेेेगा
• कलयुग हैं पाप बढ़ेगा तो इंसान
ऐसी ही दुर्गती को जाएगा
उम्मीद है ” कान्हा ” अवतार लेकर
इस युग में भी आएगा॥