डकाच्या। विवेकानन्द युवा महामंडल मांगलिया इंदौर तत्वाधान में विवेकानंद स्टडी सर्कल डकाच्या जिला देवास द्वारा शिवम यादव फौजी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नराना से रवि पटेल और डकाच्या स्टडी सर्कल से राकेश कुमावत, हरिओम यादव, मोहित यादव, द्वारीकादीश यादव, लक्ष्य यादव, कुलदीप यादव व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।