देवास। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के विरोध में हिंदू जागरण मंच द्वारा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया।
हिन्दू जागरण मंच द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए मंच के विभाग संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि बंगाल चुनाव के बाद जो हिंसा चल रही है, वह राजनीतिक हिंसा नहीं, बल्कि राजनैतिक संरक्षण में जिहादी हिंसा है, जिसका उद्देश्य बंगाल में रहने वाले हिंदू समाज को प्रताड़ित करके उन्हें पलायन के लिए मजबूर करना है। हिंसा में बंगाल के छोटे-बड़े लगभग 3500 गांव प्रभावित हुए हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है। खेत खलिहानों को नष्ट किया जा रहा है, हिंदुओं की दुकानों के सामने जिहादियों ने दुकाने लगा ली है। बंगाल की आजीविका का प्रमुख स्रोत मछली पालन को तालाब में नष्ट किया जा रहा है। बंगाल में जिहादी हिंसा बंगाल के लिए चिंता की बात नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की अखंडता का विषय है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति हिंसा की रोकथाम के लिए प्रशासन को निर्देशित करें। दोषियों पर ठोस कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय मंच के प्रांत स्वावलंबन प्रमुख एवम विभाग सयोजक राजेश खत्री, जिला अध्यक्ष माखन सिंह राजपूत, विधि प्रमुख अतुल पंड्या, जिला महामंत्री निमिष तिवारी एवम जिला मंत्री दिनेश राठौड़ मौजूद थे।