आष्टा(विक्रम ठाकुर) बजरंग सेना युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक मोदी ने पद भहार सम्भाले हुए आज अपनी टीम के साथ गौरक्षा के संकल्प पथ पर अग्रसर होते हुए बजरंग सेना के युवाओं द्वारा आज आष्टा नगर के गौवंश के सीगों पर रेडियम लगाया गया ताकि रात्रि में होने वाली दुर्घटना से मानव और गौवंश दोनों का बचाव हो सके।जिसमे उपस्थित बजरंग सेना युवा मोर्चा कार्यकर्ता अनिकेत जी घेंघट सचिन जी मालवीय रोहित जी मेवाड़ा अजय जी प्रजापति दीपेश जी महेश्वरी राहुल जी जैन अभिषेक जी ठाकुर रामपाल जी राजपूत दीपक जी सेन विजेंद्र जी मालवीय राहुल जी राठौर राजेंद्र जी मालवीय