बागली(सुनील योगी) थाना परिसर में हनुमान जी के प्राचीन ओटला नुमा स्थान पर कालांतर में जन सहयोग से मंदिर निर्माण हो गया तात्कालिक थाना प्रभारी श्रीवास्तव के प्रयासों से यहां मंदिर का स्वरूप बनने लगा वर्तमान में अलग थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में मंदिर की गतिविधि चलती रही शनिवार 7 अगस्त को मंदिर में विराजित सभी देवताओं की मंत्रोचार विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई इस अवसर पर आरंभ के दिनों में मंदिर निर्माण के लिए आगे आए तत्कालीन थाना प्रभारी श्रीवास्तव परिवार सहित इस समारोह में शामिल हुए वर्तमान थाना प्रभारी सुनीता कटारा पूर्व थाना प्रभारी जी एस गहलोद बागली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश व्यास, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज बागली प्रेस क्लब कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी सचिव सुनील योगी मुकेश गोस्वामी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रामचंद्र राठौर, बालम सिसोदिया, सुनील जायसवाल विपिन शिवहरे, बिल्लू रीन संदीप जयसवाल, सोमेश उपाध्याय ,सुरेश यादव ,अजय उपाध्याय, राहुल राठौर ,एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे यज्ञ आचार्य सुनील जोशी चंद्र प्रकाश जोशी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर शांति यज्ञ भी संपन्न करवाया महिला संगठन की ओर से गीता चौधरी, शीला राठौर, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे कार्यक्रम अंतर्गत भोजन प्रसादी के साथ कन्या भोजन संपन्न हुआ!
जीएस गहलोत का प्रेस क्लब ने किया स्वागत
बागली में सब इंस्पेक्टर दायित्व निभाने वाले जीएस गहलोत प्रमोशन लेकर थाना प्रभारी बन गए थे उसके बाद वर्तमान में उज्जैन एसपी कार्यालय में सहायक रीडर के रूप में सेवा दे रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी उपस्थिति भी प्रसन्न करने वाली रही बागली प्रेस क्लब के मुकेश गोस्वामी सुनील योगी हीरालाल गोस्वामी संदीप जयसवाल सोमेश उपाध्याय अजय उपाध्याय आदि ने जीएस गहलोत का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया