अवरुद्ध मार्ग से पत्थर हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन एक्टिव
बागली(सुनील योगी) – पूर्व अनुमानित व्यवस्था के अनुसार आखिरकार वही हुआ जिसका डर लोक निर्माण विभाग को बताया गया था बागली से पुंजापुरा मार्ग जाते वक्त रास्ते में 9 किलोमीटर का घुमावदार घाट हैबरझाई से पाजंरीया गांव तक विगत दिनों सड़क को बचाने के लिए सड़क के किनारे किनारे आसपास ठेकेदार द्वारा नालिया खोदकर पानी की निकासी की थी उस वक्त कमजोर पत्थर हटाने के बजाय उन्हें वही अव्यवस्थित रूप से टीका दीया गया अब जरा सी वर्षा में पानी घुसते ही वह जोड़ छोड़कर सड़क पर गुणक कर आ जाते हैं पत्थरों का आकार भी बहुत बड़ा है बगैर बड़ी मशीन के हर्ट नहीं सकते छोटा सा भी पत्थर सड़क पर आ जाने से मार्ग रुक जाता है वर्तमान में यह पत्थर देर रात्रि में गिर गए थे अभी तक नहीं हटाए गए इसके चलते कई वाहन पुंजापुरा के आसपास क्षेत्र में नहीं जा सके बसों का आवागमन भी रुक गया है। इस संबंध में बागली अनुविभागीय अधिकार एसआर सोलंकी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश व्यास ने ततपरता दिखाई और कहा कि शीघ्र ही मार्ग साफ करवा दिया जाएगा इसके लिए व्यवस्था करवा दी है