• आयुक्त ने बिलावली नाले के निरीक्षण के दौरान दिये दिशा निर्देश
देवास। गत दिनो हुई तेज वर्षा से जल जमाव की स्थिती जिन स्थानो पर हुई थी, उन स्थानो पर निगम द्वारा पानी निकासी का कार्य किया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सभी स्थानो को संज्ञान मे लेकर विभागीय एवं झोनल अधिकारी एवं वार्ड उपयंत्रीयो से चर्चा की गई। चर्चा मे सभी को पुनः जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न न हो ऐसी व्यवस्था वर्षा पूर्व समस्याओ का समुचित निराकरण करने एवं विभागीय कार्यो से लाईन खोदने एवं सीवरेज की खुदाई के कारण कीचड की स्थिती उत्पन्न होती है उन स्थानो पर रि- रेस्टोरेशन का कार्य अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये साथ ही ग्राम बिलावली नाले का पानी की निकासी पुरी तरह से हो जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न नही हो इस हेतु बिलावली के बडे नाले का नेशनल हाईवे की टीम के द्वारा पानी निकासी हेतु मटेरियल एवं गाद निकालने का कार्य किया गया। जिसका निरीक्षण आयुक्त द्वारा करते हुये विभागीय अधिकारी एवं नेशनल हाईवे की टीम के अधिकारियो को उचित व्यवस्था किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये साथ ही निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी एवं वार्ड उपयंत्रियो को अपने-अपने वार्डो मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न न हो ऐसी व्यवस्था पूर्व से करने हेतु निर्देशित किया।