आष्टा (विक्रम ठाकुर). मध्य प्रदेश शासन के वृक्षा रोपण सप्ताह अंतर्गत बीआरसी परिसर आष्टा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन माननीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद प्रधान श्री धारासिंह पटेल विशेष अतिथि डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव एसडीएम श्री विजय कुमार मण्डलोई जिला महामंत्री श्री गजराजसिंह पटेल पार्षद प्रतिनिधि श्री भगवतसिंह मेवाड़ा नगर महामंत्री धनरूपमल जैन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के पूर्व पधारे हुए सम्मानीय जनों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया उसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया
इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा अपने उद्धबोधन में शासन की योजना व वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाकर उसका संक्षरण अवश्य करना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहें। डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा बीआरसी परिसर का सीमांकन वं बाउंड्रीवाल के लिए अवगत कराया गया। उन्होने शीघ्र ही उक्त कार्य हेतु आश्वस्त किया।
एस डी एम श्री विजय कुमार मण्डलोई द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा की समस्त शालाओं में वृक्षारोपण कर वृक्षों की नियमित देखभाल सुरक्षा की जाय। तथा जिन शालाओं के परिसर मे किसी व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है उनकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में भेजी जाय अतिक्रमण करने वाले खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएसी श्री मनोज विश्वकर्मा श्री मनोहर विश्वकर्मा श्री देवजी मेवाड़ा श्री हंसराज गांधी लेखापाल श्री हरेन्द्रसिंह ठाकुर शिक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव एमआरसी श्रीमती प्रतिमा भावक कम्प्यूटर आपरेटर राजेश कुमार सहायक लेखापाल बबीता मेवाडा एवं जनशिक्षक लखन सिंह ठाकुर रमेश परमार राकेश सूर्यवंशी रजनीकर माहेशवरी गजराजसिंह राजपूत मांगीलाल सिसोदिया विजयसिंह जायसवाल रवि मेवाड़ा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में बीआरसीसी श्री अजबसिंह राजपूत द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया