कन्नौद(✍️चंचल भारतीय): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता में लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक मंच से अपने भाषण के दौरान यह कहते है की गुंडे बदमाश माफियाओं अवैध गोरख धंधा करने वालों मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो 10 फीट जमीन में अंदर गाड दूंगा! उसी मध्यप्रदेश के देवास की कानून व्यवस्था के हालात इतने बिगड़े की विगत 1 हफ्ते में तीन अलग – अलग अवैध हथियार से गोली बारी में हत्या हुई। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनमानस का गुस्सा फूटा व विपक्षी नेताओं ने सरकार और प्रशासन की खूब इजाजत बेकार की।
एसपी के निर्देशन में जिले भर में गुंडे माफिया के विरुद्ध अभियान चलाकर माफिया राज को नेस्तनाबूद करने के दावे किए जा रहे हैं। सतवास थाने पर विगत कई महीनों से थाना निरीक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है! उप निरीक्षक को ही थाना प्रभारी का चार्ज देकर सतवास थाना चलाया जा रहा है।सतवास थाने के अंतर्गत ग्राम पीपलकोटा में बस स्टैंड के पास बड़े पैमाने पर अवैध सट्टा पक्की चिट्ठी पर लिखा जा रहा है।अवैध सट्टा माफियाओं में कोई खौफ नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सट्टा माफियाओं की करतूत स्पष्ट दिख रही है। नाकाम प्रशासन पर मिलीभगत व जिले में पुलिस निरीक्षक मौजूद होने के बाद भी पुलिस थानों में विश्वासपात्र उप निरीक्षको थाना संभालने की जिम्मेदारी क्यों दिया जा रही है पूरा मामला गोलमोल दिख रहा है?
थाना निरीक्षको को नजरअंदाज कर उप निरीक्षक को दे रखी है थाने की जिम्मेदारी ?