देवास नेवरी बेटे की मौत के बाद पिता और छोटा भाई अपने हक की जमीन के लिए 8 महीने से भटक रहे हैं किंतु आज तक इन्हें न्याय नहीं मिला फरियादी रमेश पिता देव जी जाति बलाई उम्र 60 वर्ष निवासी सन्नी ने बताया कि मेरे बेटे कमल पिता रमेश की मेरी बहू कृष्णा पति कमल द्वारा जहरीली दवाई पिलाकर मेरे बेटे को 20,8 ,2020 को मार डाला जिसकी रिपोर्ट मैंने नेवरी चौकी एवं हाटपिपलिया जाकर लिखवाई किंतु पुलिस द्वारा आज तक ना तो मुझे रिपोर्ट की कॉपी दी गई नाही मेरी बहू के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई मेरी बहू ने मेरी 10 बीघा जमीन जोकि ग्राम पुनासा का रहकर मेरी जमीन कृषि खाता ग्राम रोजड़ी हल्का नंबर 02 भूमि सर्वे नंबर 1396/2.की होकर के राजस्व अभिलेख में दर्ज हैं मैं प्रार्थी अपनी फसल देखने के लिए दिनांक 25 एक 2021 को गया तो मेरी बहू ने अपने ही मुंह से अपना हाथ काट लिया और पत्थर से अपने सिर में मार लिया और हमारे ऊपर द राधा कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ी तो मैं नेवरी चौकी पर अपने बेटे के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो नेवरी पुलिस चौकी वालों ने मुझे कहा कि तुम अपना मोबाइल नंबर लिख दो हम दो-चार दिन बाद तुम्हें बुला लेंगे ऐसा कर कर मुझे वहां से जाने के लिए कह दिया उक्त कृषि भूमि मैंने मेरे दोनों बेटा एवं मेरे नाम से 3 बीघा जमीन मैंने कमल के नाम से रखी थी 3 बीघा जमीन मैंने मेरे छोटे बेटे राकेश के नाम रखी थी एवं बाकी जमीन मैंने मेरे नाम से रखी थी जो कि मेरे बेटे की मौत के बाद मेरी बहू ने सारी जमीन हड़प ली मैं और मेरा छोटा बेटा खेत पर जाते हैं तो हमारे ऊपर पत्थर कुल्हाड़ी लेकर दौड़ती है और कहती है कि यहां से चले जाओ यहां तुम्हारा कोई हिस्सा नहीं है नहीं तो मैं तुम्हें भी मार दूंगी मैं अपने खेत पर खेत को हकाने के लिए दिनांक 30,5,2021 हो गया तो मेरी बहू कृष्णा अपने खेत पर मुझे और मेरे छोटे बेटे को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ी एवं गंदी गंदी गालियां देने लगी कहने लगी कि यहां से चले जाओ और तुम से बने जो कर लेना जब मैं इसकी सूचना देने नेवरी पुलिस चौकी पर गया तो मेरे बेटे कमल के लड़के ने 1,6,2021को मोटरसाइकिल से आकर चौकी पर कुल्हाड़ी लेकर हमें मारने के लिए दौड़े जिसे देख नेवरी पुलिस चौकी ने कुल्हाड़ी छीन ली एवं चौकी पर रख दी मैं प्रार्थी रमेश अपने बेटे कमल की मृत्यु की छानबीन एवं हमें हमारी जमीन के लिए सरकार से विनती करता हूं कि हमें हमारा हक दिलाया जाए एवं मेरे बेटे को मेरी बहू द्वारा जहरीली दवा पिलाकर मार दिया गया जिसकी पुलिस द्वारा पूरी छानबीन कर मेरी बहू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए मैं प्रार्थी रमेश पिता देवा जी जाति बलाई हाल मुकाम निवासी संनोड।