कांटाफोड़ (बालकृष्ण शर्मा) – नगर कांटाफोड़ ब्रम्हा समाज के वरिष्ठ गणपति शर्मा का 65 वा जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ गुरु कुल संस्कृत विद्यालय कांटाफोड़ में मनाया गया।आज सुबह से जन्म दिन पर लोगों के द्वारा सोसल मीडिया पर बधाइयां दी और शाम को गुरु कुल संस्कृत विद्यालय में विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोचार किया और भागवत प्रवक्ता पंडित नारायण शास्त्री, श्रीनिवास तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, मुकेश राठौर, जय प्रकाश शर्मा, नर्मदा प्रसाद सोनी, कैलाश अमोदिया, कमल पटेल, डाक्टर अमित विश्वास ने केक कटवाकर साफा बांध कर बधाई दी इस अवसर पर गुरु कुल के विद्यार्थियों सहित पंडित अभिषेक जोशी, अखिलेश शर्मा, राम मीणा, गोविन्द मीणा सहित अन्य उपस्थित थे।