देवास: भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उनकी मंत्री उषा ठाकुर को देवास का कोविड प्रभारी मंत्री बनाया, लेकिन मंत्री जी का न कोई वास्ता मास्क से है न ही सोशल डिस्टेंसिंग से।
सरकार के निर्देशों का संदेश देने की महती जवाबदारी सरकार में भागीदार मंत्री की होती है लेकिन उषा ठाकुर जी हमेशा इन नियमो का विरोध किया है मास्क नही पहनकर।
गौरतलब रहे कि मंत्री उषा ठाकुर कई बार मास्क नहीं पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर किरकिरी होती रही है जिसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दिया।
चंचल भारतीय✍️