भोपाल इंदौर और जबलपुर तीनो शहरों में रविवार 21 मार्च को टोटल लॉकडाउन रहेगा और अब यह तीनों शहर हर रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे । वही आगामी 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे । यह फैसला मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में लिया।
इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सभी कलेक्टरों व सीएमएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।