भौरासा निप्र(अभय नागर) – भौरासा बाबा भंवरनाथ कि नगरी के विद्युत मंडल मे अपनी प्रथम नियुक्ति 20/8/1985 भौरासा मे हुई आपने अपनी पूरी नोकरी भौरासा विधुत मंडल सेवा देते आपने 33वर्ष तक बड़ी ही इमानदारी के साथ अपने कार्य को किया ओर सेवा देते रहे भौरासा विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए कार्यालय से कुमावत की हुई नोकरी की भौरासा से शुरुआत की थी 25 नवम्बर 1985 को सेवारत हुए व भौरासा पदस्थ हुए थे जब से लेकर अब तक अपनी सेवाये भौरासा को देते आये हे जो 30/10/ 2021 को सेवानिवृत्त हुए ईनकी सेवा निवृत्ती पर विद्युत मंडल स्टाफ द्वारा खुशी खुशी विदाई दी गयी एवं स्वागत सत्कार किया वही ईसके पश्चात साथ मंडल के सभी सदस्य एवं भौरासा नगर वासियो ने उन्हें बधाई दी ढोल से घर तक छोड़ने पहुंचे कुमावत ने मंडल के सभी साथियों एवं नगर वासियों का आभार माना एवं कुमावत समाज मंदिर मे सहभोज का कार्यक्रम रखकर सभी भोजन करवाया और उन्होंने कहा कि मैं अभीभूत हूं आपके इस प्यार और स्नेह से हमेशा इस स्वागत सत्कार का आभारी रहूंगा इस अवसर पर विद्युत मंडल भौरासा के सहायक यंत्री कैलाश चोपड़ा, कुंदन कुमार चौधरी हाजी इंसाफ चाचा लाईनमेन,वरिष्ठ परीक्षक विक्रम सिंह कुमावत, लोकेश टिके, सुनील चौधरी, विशाल जाधव, जितेंद्र राठौर, धिरज कुम्भकार, शिवनारायण गौड़, रामलाल लाइनमे.अमरसिंह लाईन मेन, अनोखी लाईनमेन, नारायण , छगनलाल लाईन मेन सहित समस्त मंडल कर्मचारी व नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी