मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा यदि पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आता है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का संकेत है। ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आ गई है, वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा।
देवास मे अभी तक का का पॉजिटिविटी रेट 4.49% है ज़िले में 13 मई का कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 5.22% है अगर देवास जिले के निवासी कुछ दिनों तक सतर्कता रखते हुए कोरोना कर्फ्यू का पालन कर लेते है तो निश्चित ही देवास में भी 17 मई के बाद इस सख्त कोरोना कर्फ्यू में मुख्यमंत्री के कहे अनुसार देवास में भी वैज्ञानिक तरीके ये कोरोना कर्फ्यू धीरे- धीरे हटेना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रदेश की जनता के नाम संदेश के दौरान अपील की है कि वे कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण को रोकने में व्यापक जन-सहयोग मिल रहा है। कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होने से कोरोना महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। कोरोना के नए संक्रमित प्रकरणों की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें स्थान पर आ गया है।