संक्रमण कम होने पर 1 जून से बाकी जिलों में भी यही फार्मूला लागू होगा
मध्यप्रदेश में लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की शुरुआत हुई। राज्य के सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया था, परन्तु 6 ज़िलों(झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड ) में संक्रमण कम होने कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह निर्णय राज्य शासन के निर्देश के बाद रविवार को जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया है। यदि इन 6 जिलों में इस छूट मिलने के बाद संक्रमण नहीं बढ़ा, तो इसी तर्ज पर 1 जून से बाकी जिलों में छूट और राहत दी जाएगी।
6 ज़िलों मिली कोरोना कर्फ्यू में ढील के दौरान किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या 10% से बढ़ाकर 25% कर दी है।अभी फिलहाल कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर नहीं खुलेंगे। साथ ही ज़िले में संक्रमण देखते हुए दुकानें खोलने की अनुमति ज़िला क्राइसिस कमिटी द्वारा निर्धारित की जाएगी।
मध्यप्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में धीरे धीरे रणनिति के तहत वैज्ञानिक तरीके से ढील जी जाएगी। पहले चरण में न तो कोचिंग क्लासेस खुलेगी न शॉपिंग मॉल। सिनेमाघर, रेस्टोरेंट और वह स्थान जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा रहती है फ़िलहाल उन स्थानो को अभी बंद रखा जाएगा