कन्नौद :शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जमीनी स्तर पर पहुंचाने में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है! साथ ही लोगों की समस्या एवं योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर कितना सफल हुआ है इसकी जानकारी भी शासन प्रशासन को पत्रकार के द्वारा ही मिलती है! पत्रकार जनता एवं सरकार के बीच में सेतु का काम करते हैं! दिन रात समाचार के लिए विशेष परिस्थिति में काम करते हैं किसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिले के अधिकारी डॉ. एम पी शर्मा से चर्चा कर विधायक आशीष शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराते हुए बताया कि पिछले 1 साल से कोरोना काल में पत्रकारों ने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य किया है!लॉक डाउन के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन जागरूकता का कार्य किया है। इसलिए कोरोना योद्धा के रूप में इन्हें भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना आवश्यक है। चर्चा होने के बाद बुधवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय उपाध्यक्ष विनोद भूतड़ा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अतुल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार, सदस्य भरत शर्मा, मांगीलाल मालवीय, विजय धारीवाल, चंचल भारतीय, राजेश परमार, श्रीराम पटेल, राजेश उपाध्याय राजकुमार मोदी आदि पत्रकारों ने भी कोरोना का टीका लगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश साहू भी मौजूद थे। टीकाकरण की पहल को लेकर विधायक आशीष शर्मा का मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद के समस्त मीडियाकर्मी पत्रकार साथी गणों ने आभार माना है।
चंचल भारतीय✒️