• मंदसौर की प्रिया और रिंकू ने विज्ञान वर्ग में 495, • रीवा की खुशी सिंह ने कला में 486
• वाणिज्य में नीमच के मुफद्दल 487 अंक के साथ टॉपर; इस बार कुल 3.56% कम पास हुए



इस बार 68.81% रेगुलर और 28.70% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा था। इस बार 3.56% कम स्टूडेंट पास हुए। हालांकि, एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राएं 73.40% पास हुईं जबकि64.66% छात्र सफल रहे।सरकारी स्कूलों को 71.43% और प्राइवेट स्कूल का 64.93% रहा एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए।
मेधावी छात्रों के लिए फिर शुरू हुई लैपटॉप योजना
मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई है। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होने के बादभी काम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। 2019-20 के लिए एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को योजना का लाभ मिलेगा। लैपटॉप प्राइवेट और नियमित दोनों तरह के छात्रों को दिए जाएंगे।
10वी और 12वी का रिजल्ट 30 साल में पहली बार दोनों अलग-अलग