मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
• तुलसी सिलावट(जल संसाधन मंत्री)
•रामखेलावन पटेल(पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक घुमक्कड़ जनजाति स्वतंत्र प्रभार एवं पंचायत राज्य मंत्री)
मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी की उनकी और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है . ट्विटर पर उन्होंने लिखा “कोई लक्षण ना होने पर भी मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर मैंने COVID टेस्ट करवाया था। मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से टेस्ट कराने का आग्रह किया| जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सीएम शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में आए थे। वे सीएम के साथ वन टू वन और कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे।
मंत्री रामखेलावन पटेल राजधानी भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर, MLA रेस्ट हाउस में रहते हैं. कोरोना टेस्ट के दौरान मंत्री की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई और साथ ही उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है
इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और तुलसीराम सिलावट भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. मंत्री तुलसीराम सिलावट की पत्नी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इंदौर के बाद राजधानी भोपाल राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है.
प्रदेश में शिवराज और पटेल के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश, अरविंद भदौरिया, संगठन महामंत्री सुहास भगत, तुलसी सिलावट, भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के नाम शामिल हैं।