रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह यथावत रहेगा- सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है । पूरे प्रदेश में रोजाना का नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब कल रविवार को भी बाजार खुलेंगे। यानी अब बाजार पूरे सप्ताह रोजाना रात 8 बजे तक खुलेगा, जबकि नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक सभी दिनों में पूर्ववत् लागू रहेगा साथ ही रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जा सकेंगी।