देवास। नेवरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा और मलेरिया विभाग की प्रभारी रश्मि मेडम के दिशा निर्देशन में ग्राम नेवरी में शासकीय आयुष औषधालय प्रभारी डॉ संजय शर्मा एवं सी एच ओ डॉ आकांक्षा कुशवाह द्वारा मलेरिया प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।श्री शर्मा ने बताया विशेषकर वर्षा ऋतु में संक्रामक रोगों जैसे मलेरिया ,डेंगू,उल्टी दस्त,टायफॉइड का खतरा ज्यादा होता है।ऐसे समय मे लोगों को इन संक्रमणों से बचाव,स्वच्छता हेतु आम जन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का मलेरिया रथ जिले के भ्रमण पर है।श्री शर्मा ने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग की इस पहल और इस मुहिम में रथ में अपनी सेवा देने वाले श्री आनंद गोयल एम ओ ई एवं रथ के ड्राइवर श्री देवकरणजी का स्वागत एवं आभार प्रकट करते है।
नरेंद्र चौहान की रिपोर्ट