देवास। शहर की मल्हार कॉलोनी में सोमवार जब हड़कंप मच गया जब पता चल एक महिला ने खुद को आग लगा ली है। दरसल सोमवार को सुबह करीब 9 बजे 30 वर्षीय पूजा पित चेतन परमार निवासी मल्हार कॉलोनी घर ऊपर दूसरे कमरे में जाकर घासलेट छिड़ककर खुद को आग लगा ली। महिला कमरे की झाड़ू लगाने का बोलकर गयी थी। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले वाले बुझाने के लिए पहुंचे, तब तक काफी जल चुकी थी। उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गत दिनों पूजा के ससुर की कोरोना से मौत हो गई थी।जानकारी अनुसार महिला पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी, जिसका उपचार भी परिजनों द्वारा उज्जैन में करवाया जा रहा था । औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।