• पुलिस ने कुल अलग-अलग चार टीमें बनाकर परिवार को खोजा
देवास। शहर के बीएनपी थाने में व्यक्ति में उसकी पत्नी और 3 बच्चियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस द्वारा जिसकी कायमी 13 जुलाई मंगलवार को रात्रि साढ़े 10 बजे की गयी थी। रिपोर्ट में महिला के पति राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी सिया देवास ने बताया था कि कृष्णपाल सिंह राठौर निवासी जिला रतलाम जो की उसकी पत्नी का रिश्तेदार हे वह उसकी पत्नी गोविंद कुंवर (33 साल) व तीन नाबालिक बच्चियों
ऊर्वषी (9 साल), कुकू (7 साल) और साक्षी (1 साल 2 माह) को बहला फुसला कर ले गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 व 366 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा माँ व तीनो बच्चियों को राजस्थान के निबाहेड़ा से खोज लिया है साथ ही उन्हें ले जाने वाले कृष्णपाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जब निम्बाहेड़ा, राजस्थान में मोबाईल में सिम बदलने की जानकारी पुलिस की सायबर सेल को मिली तो टीम ने तुरंत वह उन्हें ढूंढने की कार्यवाही शुरू की व् स्थानीय पुलिस की मदद से चारो को खोज निकाला। पुलिस द्वारा उनके फोटो वहा वायरल किये गए थे। जिसके बाद उनके एक घर में छुपे होने की सुचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उन्हे ढूंढ निकाला गया। दरसल कृष्णपाल, राजेंद्र सिंह पंवार की पत्नी व तीनो बेटीयाँ को 30 जून को महिला के मायके ग्राम जलवाड़ा जिला रतलाम ले जाना के लिए निकला था। रास्ते में नरवर में सभी रिश्तेदार के यहां दो दिन रुके, इसके बाद वहां से चले गए और तब से कुछ पता नहीं है। कृष्णपाल सिंह महिला के तरफ से रिश्तेदार है इसलिए परिवार वालो ने उस पर बिना शंका किए अपने परिवार के सदस्यों को उसके साथ भेज दिया था।
• पुलिस ने ढूंढने के लिए बनायीं थी चार टीम
मामले को एडीजी योगेश देशमुख ने संज्ञान में लिया था जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में कुल 25 लोगो की चार टीम बनायीं जिसमे यह टीमें निम्बाहेड़ा, जोधपुर, सवारियां सेठ व रतलाम-मंदसौर में तलाश कर रही थी।