कांटाफोड़ – माइक्रो सिंचाई उद्ववहन योजना के अंतर्गत सतवास तहसील के 121 ग्रामों की 40806 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे ,मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम बियाणी संतोष चौबे ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे के अथक प्रयासों से बागली विधानसभा के ग्रामों के साथ सतवास तहसील के भी छुटे हुए गांवों को योजना में जोड़कर लाभ प्राप्त होगा। पूर्व में इस योजना का लाभ सतवास तहसील के साथ ही अन्य क्षेत्रों को नहीं मिल पा रहा था इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया था उस का नतीजा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जुलाई को हाटपिपलिया आमसभा में इस योजना मैं छूटे हुए ग्रामों को जोड़ कर किसानों को फायदा दिया है। योजना की कुल लागत 2597 करोड़ है जिसमें कुल 339 ग्राम की 96400 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी इस योजना की स्वीकृति से कृषकों को वर्षों पुरानी सिंचाई संबंधी आवश्यकता की पूर्ति होगी तथा कृषक आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगे।
इस योजना के लिए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 11 जून 2020 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था साथ ही छूटे हुए ग्रामों की सूची भी प्रेषित की थी और उसी का नतीजा है कि आज हमें इस योजना में जोड़ा गया है जिससे किसान आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेगा।