गंभीर मरीजों को संजीवनी के रूप में काम आएगी
कन्नौद: कोरोना जैसी महामारी के दौर में आज के समय हर जगह कहीं ऑक्सीजन तो कहीं और दवाई के कारण मरीज अपनी जान गवा रहे हैं तो दूसरी और दानदाताओं ने भी दान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी शनिवार को कन्नौद सिविल अस्पताल में परम पूज्य संत नागोरियापीठाधीपति रामानुजाचार्य संत विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज की प्रेरणा से सतवास के समाजसेवी मानधानिया परिवार एवं कन्नौद के राठी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में विधायक आशीष शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को 1 लाख 20 हजार रूपये की बायपेप मशीन भेंट की गई जो मिनी वेंटिलेटर का काम करेगी विधायक शर्मा ने कहा यह मिनी वेंटीलेटर महामारी के दौर में जिन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है उनके लिए लिए संजीवनी का काम करेगी और इन परिवारों के द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है जिन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होती है ऐसे मरीजों जो आपने इलाज के लिए इंदौर भोपाल नहीं पहुंच सकते हैं सांस की तकलीफ होती है ऐसे मरीजों के लिए काम करेगी साथ ही विधायक शर्मा ने दानदाताओं से अनुरोध किया है इस महामारी के दौर में जो भी दानदाता मानवता की सेवा करना चाहता है वह कर सकता है ऐसे बुरे समय में अस्पताल को दान देने के लिए आगे आएं। वही बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि पूर्व में लखन मनोज तथा राजू तिवारी के द्वारा कन्नौद को ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई थी जो कोविड-सेंटर में कोरोना के मरीजों को उपयोग में आ रही है। वहीं दूसरी ओर सतवास के मानधनिया परिवार द्वारा जो ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई है वह मरीजों के लिए वरदान के रूप में साबित होगी। इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्रसिंह धुर्वे समाजसेवी श्यामसुंदर राठी, जगदीश राठी, पुरुषोत्तम राठी, पवन मानधानिया, कमलकिशोर मानधानिया, मनोहरलाल मानधनिया, सुभाष मानधानिया, संजय राठी, बृजेश धूत,गोविंदा धूत आदि उपस्थित थे।
चंचल भारतीय✒️